![]() |
| विश्व पृथ्वी दिवस पर निबन्ध |
पृथ्वी दिवस की शुरुआत
सर्वप्रथम अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा 1970 में शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य अमेरिका जैसे में बढ़ते
प्रदुषण, अत्यधिक पृथ्वी को दोहन
को रोकना था, बाद में धीरे
धीरे इस विश्व पृथ्वी दिवस में दुनिया के 192 देशो से अधिक देश इस World Earth Day के सदस्य बन गये. जिन सभी सदस्य देशो का
उद्देश्य पृथ्वी पर बढ़ते प्रदुषण को रोकना,
पर्यावरण
के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना होता है.
पृथ्वी हमारा घर है, और यह धरती हमारी माता के समान है, जिनसे हमे भोजन, पानी,
वायु
सबकुछ इसी धरती से ही मिलता है,
ऐसे
में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है की इस धरती की रक्षा करे, प्रकृति ने हमे सूर्य, चाँद,
हवा, जल,
धरती, नदियां, तालाब, पहाड़, हरे-भरे वन, समुंद्र,
खनिज
सम्पदा धरोहर के रूप में हमारी सहायता के लिए प्रदान किये हैं, जो की एक निश्चित और सीमित मात्रा में है,
ऐसे में यदि हम अपने भौतिक साधनों की
पूर्ति के लिए पृथ्वी का ऐसे ही दोहन करते रहेगे, तो निश्चित ही एक दिन ऐसा समय आएगा, जो की ये चीजे खत्म भी हो सकती है, या उनके खत्म होने से प्रकृति में असंतुलन
पैदा हो सकता है, जिसका खामियाजा
हमे ही भुगतना पड़ सकता है, इन इन असंतुलन
में भूकम्प, अत्यधिक वर्षा, सुखा,
बाड़, प्राकृतिक तबाही इसके ऐसे अनेको उदहारण है, जो कही न कही ये सभी धरती के गुस्से को ही
दिखाती है,
तो ऐसे में यदि हम सभी समय रहते नही चेते
तो आने वालो भविष्य में ऐसे अनेको प्राकृतिक आपदाओ का सामना करना पड़ सकता है, जिसे पार पाना आम इन्सान के बस के बाहर की
बात है.
तो ऐसे में लोगो को जागरूक करने के लिए
प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस | World Earth Day मनाया जाता है, जिसके जरिये लोगो को जागरूक किया जा सके, यह दिन अपनी इस प्यारी धरती को बचाने के
लिए चिन्तन करते है, और नये नये
उपायों को तलाशते है, जिसके जरिये इस
सुंदर धरती की खूबसूरती भी बनी रहे,
और
इंसानों की आवश्कताओ की पूर्ति भी होती रहे.
पृथ्वी दिवस के जरिये एक तरफ धरती से जहा
अंधाधुंध पेड़- पौधे कटते जा रहे है,
तो
इसके जरिये लोगो को ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर सकते है.
इसके अलावा प्रदुषण को रोकने, गंदगी के
अम्बार को पुन उपयोग में लाने, साफ़ सफाई के
प्रति भी लोगो को जागरूक किया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें