20-20 फिट की दूरी


20-20 फिट की दूरी 

नगर के केएम इण्टर कालेज के खेल मैदान में लगने वाली थोक सब्जी आढ़तों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखे जाने की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए रविवार को आढ़तों को 20-20 फिट की दूरी पर लगवाया।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन को केएम कालेज के खेल मैदान में लग रही सब्जी आढ़तों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान न रखे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका धामपुर को साथ लेते हुए केएम कालेज के खेल मैदान पर ही आढ़तें लगने के लिए चूने से निशान बनाएं। आढ़तियों के मन में जगह को लेकर कोई भेदभाव न रहे इसके लिए पुलिस ने थाने में पर्ची सिस्टम से आढ़तों के लिए स्थान का चयन किया। अब प्रत्येक सब्जी आढ़ते केएम स्कूल के मैदान में ही पीटे तथा 20-20फिट की दूरी पर लगाई गई है। सीओ महावीर सिंह रजावत का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना सभी का फर्ज है।
कोरोना वायरस महामारी के ले कर कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को बताया गया कि इस महामारी में सामाजिक दूरी बनाए रखें और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई ।तथा लोगों को यह भी बताया गया कि हाथ को साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने का प्रयास करें। ताकि वायरस जड़ से खत्म किया जा सकें। गांव में ताश खेल रहे लोगों को  इस महामारी में एक जगह पर भीड़ नही लगाए लॉक डाउन का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: