![]() |
| लॉकडाउन online में पढ़ाई |
पुरे भारत में कोरोना वायरस के कारण lockdown है इसमें सभी तरह के
संस्थानों को बंद किया गया है जिससे वायरस न फैले,इन संस्थानों में स्कूल तथा कॉलेज भी शामिल है.स्कूल बंद
करने से बच्चो की पढ़ाई रुक सी गई है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई जारी नही रख पा रहे है.छत्तीसगढ़
में भी lockdown जारी है यहाँ lockdown दुसरे राज्यों से पहले
ही कर दी गई थी जिसका लाभ देखने को मिल रहा है.लेकिन lockdown खुलने के बाद भी राज्य
सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल कॉलेज को बंद ही रखेगी.लेकिन स्कूली बच्चो के
पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल “पढ़ई तुंहर दुआर” लांच करने जा रही है, जिससे स्कूली बच्चे घर पर रह कर ही स्कूल
की पढ़ाई कर सकते है.
CG
School Online Portal
पढ़ई तुंहर दुआर
छत्तीसगढ़
यह एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म है जिसे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 7 अप्रैल 2020 को लांच किया.इस पोर्टल के
माध्यम से स्कूली बच्चे घर में ही रह कर सभी प्रकार के संसाधानो का उपयोग कर सकते
है साथ ही साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरीय शिक्षको से सवाल जवाब व अन्य मदद भी ले
सकते है.लांच होने के पहले ही दिन इस ऑनलाइन प्लेटफार्म को बहुत अच्छा फीडबैक मिला
और लगभग 35-40 हजार लोगो ने इसे देखा जो की एक बहुत बड़ी बात है.यह देश में अपने
तरह का पहला ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है.
Padhai
Tuhar Duvar ई-लर्निग प्लेटफार्म के मुख्य बाते –
1.शुरू में इस ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म
में कक्षा 1 से कक्षा 10 वी तक के लिए संसाधन (Study Material) उपलब्ध होंगे तथा कुछ दिन बाद कक्षा 11 वी तथा 12 वी के
छात्र-छात्राओं लिए भी होगा.
2.इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षक
तथा शिक्षिका विडियो कांफ्रेंसिंग के उपयोग से सीधे छात्र-छात्राओं के संपर्क में
रह कर इंटरैक्टिव कक्षाएं ले सकते है.
3.इस ई-लर्निंग प्लेटफार्म का उपयोग
छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के आलावा दुसरे हिंदी भाषी राज्य के विधार्थी भी कर
सकते है.
4.इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए इसके
वेबसाइट http://cgschool.in/ में जाना है.
New
Update : अब महाविद्यालय के विद्यार्थी भी ले सकते है ऑनलाइन क्लास
अब स्कूलों के साथ साथ महाविद्यालय के
विद्यार्थि भी इसमें ऑनलाइन क्लास ले सकते है.इसमें अभी तक बहुत से प्राध्यापक तथा
महाविद्यालय पंजीयन कर चुके है तथा निरंतर कर रहे है. राज्य सरकार लगातार इसमें
कोर्स मटेरियल , विडिओ तथा
ऑडियो लेक्चर upload कर रहे है.
CG
SCHOOL पोर्टल में क्या-क्या उपलब्ध है ?
1.विडियो लेसन 2.मजेदार शैक्षणिक गतिविधियां 3.टी.एल.एम. 4.होमवर्क 5.इंटरैक्टिव
ऑनलाइन क्लास रूम 6.कोर्स मटेरियल 7.ऑडियो मटेरियल
CG
Berojgari Bhatta Online Registration 2020
इस ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल के लिए पंजीयन
1.इस प्लेटफार्म में कोई भी शिक्षक या
विद्यार्थी पंजीयन कर सकते है.
2.इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ‘http://cgschool.in/‘ में जाना है.
3.फिर जो विद्यार्थी पंजीयन करना चाहता है
वो “विद्यार्थी पंजीयन” में क्लिक करे
या जो शिक्षक पंजीयन करना चाहता है वो “शिक्षक पंजीयन” क्लिक करे.
4.फिर एक फॉर्म खुलेगा उसे ध्यानपूर्वक भरे
और फिर पंजीयन करे पर क्लिक करे. =>Official
Website – http://cgschool.in/

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें