ज्ञान क्या है?-
"ज्ञान किसी भी विषय को पूर्ण रूप से समझना, उसका पूरा अनुभव करना तथा समय आने पर उसका उचित तरीके से प्रयोग करना है । ज्ञान एक विश्वास है जिसे सत्य के रूप में स्वीकार किया गया है। ज्ञान बहुमूल्य रत्नों से भी महँगी चीज़ मानी जाती है ।ज्ञान ही एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए किसी व्यक्ति को चिंतित नहीं होना पड़ता कि इसे कोई चुरा लेगा क्यूंकि किसी व्यक्ति का ज्ञान चुराने के लिए खुद के पास ज्ञान चाहिए।"
Class 6 Sanskrit Chapter 4 विद्यालयः प्रश्नोत्तर in pdf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें