ज्ञान क्या है?-
"ज्ञान किसी भी विषय को पूर्ण रूप से समझना, उसका पूरा अनुभव करना तथा समय आने पर उसका उचित तरीके से प्रयोग करना है । ज्ञान एक विश्वास है जिसे सत्य के रूप में स्वीकार किया गया है। ज्ञान बहुमूल्य रत्नों से भी महँगी चीज़ मानी जाती है ।ज्ञान ही एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए किसी व्यक्ति को चिंतित नहीं होना पड़ता कि इसे कोई चुरा लेगा क्यूंकि किसी व्यक्ति का ज्ञान चुराने के लिए खुद के पास ज्ञान चाहिए।"
UP Board Solutions for Class 12 Sanskrit संस्कृत
गद्य- चन्द्रापीडकथा (उत्तरार्द्ध भाग) पद्य- रघुवंशमहाकाव्यम् : महाकविकालिदासप्रणीतम् (द्वितीयः सर्ग:) नाटक- अभिज्ञानशाकुन्तलम् व्याकरण- संस्कृत में निबन्ध, अलंकार, अनुवाद, कारक एवं विभक्ति, समास, सन्धि, शब्द रूप, धातु रूप,
प्रत्ययाः, वाच्य परिवर्तन,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें