सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर निबंध लेखन और
लघु कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने
के लिए छात्र-छात्रा पांच सितंबर तक अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। निबंध
लेखन प्रतियोगिता का विषय गैर पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग पर आधारित है। निबंध
प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपए दिया जाएगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपए तथा
तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपए रखे गए हैं। वहीं निबंध प्रतियोगिता में सिर्फ
झारखंड के निवासी ही भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि कार्मिक प्रशासनिक
सुधार विभाग और राजभाषा के उपसचिव को सीधे भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों की
प्रविष्टियां डीओपी झारखंड जीमेल डॉटकॉम पर भी भेजा सकता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह ने
कहा कि लघु कथा लेखन प्रतियोगिता में सिर्फ झारखंड के स्कूली छात्र व छात्रा ही
हिस्सा ले सकेंगे। लघु कथा लेखन प्रतियोगिता की प्रविष्टियां शिक्षा व समाज से
जुड़े किसी विषय पर आमंत्रित की गई हैं। लघु कथा व लेखन प्रतियोगिता के विजेता
छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले
विजेता छात्र को तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं तृतीय स्थान हासिल करने वाले
विजेता छात्र को दो हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

1 टिप्पणी:
Nice
एक टिप्पणी भेजें